Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बाबा रुद्रेश्वर नाथ धाम व काली माता के धाम पर सुंदर काण्ड का आयोजन

Top Banner

प्रतापगढ

अयोध्या की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में हर्ष उल्लास के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हर जगह के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं सोमवार को प्रतापगढ़ के महुआर रुदापुर ग्राम सभा में सुन्दर काण्ड और भंडारे का आयोजन किया गया पवित्र नगरी अयोध्या अपने भगवान के आगमन के लिए तैयार है आज अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जा रहा है इस अवसर को विशेष और ऐतिहासिक बनाने के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं राम मंदिर के उद्घाटन के दिन शंकर भगवान के मंदिर पर सुंदरकांड भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालु गण एकत्रित हुए कार्यक्रम के संयोजक रंगलाल तिवारी, जगदीश नारायण पाण्डेय, अवधेश तिवारी, बृजेश पांडेय, मनोज तिवारी, श्याम शंकर मिश्रा,पंकज तिवारी, शिवेंद्र तिवारी, ध्रुव मिश्र , विनय तिवारी, संजय यादव, जयराम प्रजापति, शांतनु तिवारी, श्याम लाल विश्वकर्मा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।