Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनेंद्रगढ़ वन विभाग के अधिकारी परेड में प्रथम स्थान वन विभाग के अधिकारी हुए सम्मानित

Top Banner

मनीराम सोनी
एमसीबी जिले के मनेद्रगढ़ आमाखेरवा ग्राउंड में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल के सभी के साथ परेड में सम्मिलित हुए वन विभाग के जवान जिसमें पुलिस विभाग के भी जवान तथा एनसीसी स्काउट गाइड के बच्चे भी कर रहे थे प्रदर्शन जिसमें वन विभाग के जवानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हम आपको बताना चाहेंगे की मनेद्रगढ़ वन विभाग के जवानों को स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा किया गया सम्मानित जिससे वन विभाग के जवान एवं अधिकारी हुए उत्साहित और पूरे कार्यक्रम में वन विभाग का पूर्ण योगदान रहा शामिल तथा उच्च अधिकारी भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुए थे सम्मिलित जिसमें कलेक्टर डी राहुल वेंकट, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एडिशनल एसपी, निमेष बारैया, वन मंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी रामसागर कुर्रे, सिटी कोतवाली प्रभारी अमित कौशिक, स्वास्थ्य विभाग सुरेश तिवारी, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़, कृषि विभाग, पीएचई विभाग आकाश पोद्दार सभी कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्पन्न हुआ।