Sunday, December 22, 2024
अपराध

एकतरफा प्यार ने लिया 12 वी की छात्रा अनामिका जान

Top Banner

आज सड़क पर दिन दहाड़े हो रही वारदातो से यह समझ मे नही आ रहा है कि आखिर हमारे भारत देश मे क्या होने वाला है आज के भ्रष्ट नेता अपनी जब भरने के चककर मे पूरी मानवता को शर्मसार करते हुए कुम्भकर्ण नीदमे सो रहे है और घटनाए आये दिन होती जा रही है जो दिल दहला देने वाली है। प्राप्त सूचना के अनुसार वारदात थाने से महज़ 500 मीटर दूर हुई। पटना के मसौढ़ी में कत्ल की खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां दिन दहाड़े अपराधियों ने छात्रा के सिर में गोली मार दी। गोली लगने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने घर से कोचिंग जा रही थी तभी पहले से घात लगाए अपराधियो ने छात्रा पर फायरिंग की। हमलावरों ने छात्रा के सिर में सटाकर गोली मार दी। दरसअल आज सुबह पटना से सटे मसौढ़ी इलाके के मनीचक मोड़ के पास अनामिका नाम की 12 वीं की छात्रा अपने कोचिंग जा रही थी। तभी पहले से घात लगाए अपराधियो ने लड़की के सिर में गोली मार दी और वहाँ से फरार हो गए। गोली लगते ही अनामिका सड़क पर गिर गई।  घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अनामिका को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्यरों ने अनामिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। शक है कि छात्रा को एकतरफा प्यार में गोली मार दी गई, ये वारदात थाने से महज़ 500 मीटर दूर हुई है।