Monday, December 23, 2024
जौनपुर

खाद्य पंजीकरण एवं लाइसेंस बनाये जाने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन

Top Banner

सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त प्रशासन ने अवगत कराया है कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 04 दिसम्बर 2023 को अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में खाद्य पंजीकरण एवं लाइसेंस बनाये जाने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में तहसील सदर (ग्रामीण) क्षेत्र में कुत्तूपुर तिराहे के पास जौनपुर में क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित कैम्प में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जौनपुर भी उपस्थित रहे एवं तहसील केराकत में क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। खाद्य पंजीकरण एवं लाइसेंस बनाये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित विशेष कैम्प के अन्तर्गत 04 दिसम्बर को कुल 81 आवेदन प्राप्त हुए।उक्त कैम्प आयोजन का कार्यक्रम 05 दिसम्बर को भी किया जाना है। जनपद के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील किया है कि अपने-अपने क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर आवश्यकतानुसार खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।