Tuesday, September 17, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

“Organization Review Meeting” was held by District Congress Committee in the meeting hall of local District Panchayat under the chairmanship of District President Dr. Neeraj Tripathi

Top Banner

प्रतापगढ़
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा “संगठन की समीक्षा बैठक” स्थानीय जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिलाध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उ.प्र.कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रतापगढ़ प्रभारी श्री मुकुंद तिवारी जी मौजूद रहे। संचालन जिला सचिव सुरेश मिश्र ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांतीय महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत किये बगैर आने वाले विधान सभा चुनावों में सफलता नहीं मिल सकती, इसलिए सभी साथियों को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के काम में आज से ही लग जाना चाहिए। श्री तिवारी ने आगे कहा कि संगठन को एक बार फिर से नवीनीकृत करके काम करने वाले मजबूत कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। अध्यक्ष पद से बोलते हुए जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए हमें संपर्क,संवाद,संघर्ष फिर सफलता की ओर ले जाती है हम सब को लग कर संगठन को हर हाल में खड़ा करना है, सभी ब्लॉक अध्यक्षों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में बैठकें आयोजित की जाएं, और वहीं पर ब्लॉक स्तर व न्याय पंचायत स्तर तक के सारे संगठन नए सिरे से बनाये जाएं। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. लालजी त्रिपाठी ने आपने अनुभवों से लोगों को संगठन मजबूत करने के टिप्स दिए। जिला उपाध्यक्ष डा.वी.के.सिंह ने संगठन के स्वरुप पर विस्तार से चर्चा की। पीसीसी सदस्य डॉ.प्रशांत देव शुक्ल ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की l
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि नगर की कमेटी बन कर तैयार है, जो कुछ भी कमी रह गयी होगी उसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात “राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान” के तहत हर बूथ पर एक वृक्ष लगाने के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लक्ष्य को पूरा करने हेतु कार्यकर्ताओं को 1000 पौधे वितरित किये गए। कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल, वेदांत तिवारी, प्रेम शंकर द्विवेदी, राम लवट यादव, विजय शंकर तिवारी, शिवम् मिश्रा,मकरंद शुक्ला, राजेन्द्र वर्मा, फतेह बहादुर सिंह, उमेश तिवारी, डॉ. अजय सिंह, विजय प्रताप तिवारी,पृथ्वीराज गौतम, नूर आलम, मुज्जमिल हुसैन प्रधान मेधौली, सुभाष तिवारी, चरण सिंह यादव, लल्लन सिंह, मो.इश्तियाक, संतोष शर्मा, मो.वसीम, प्रवीण द्विवेदी, मो.असलम, मो0कासिम, महेंद्र सिंह, बृजेश पांडेय, सुरेश कुमार, सलमान खान, गल्ली तिवारी, सुनीता सिंह पटेल, सोनिया गुप्ता, शिवम मिश्र, उत्सव सिंह, राम रतन तिवारी, अभय किशोर तिवारी, विजय विश्वकर्मा, बैजनाथ यादव, बेलाल अहमद, जावेद अहमद,विकास सिंह,सुनील शुक्ल,शुभम शुक्ला,रियाज सुल्तान, राधे श्याम दूबे, मो.सईद, मो.जावेद, विवेक कुमार, मो. अमन सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे व अपने विचार रखे।