Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

मित्रता कैसे निभाएं ये कृष्ण सुदाम से सीखें : पंडित नितेश,

Top Banner

हादीहाल में आयोजित भागवत कथा में बही संगीतमई रासधारा,

प्रतापगढ़। नगर के हादीहाल में संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सातवें दिन कथा वाचक पंडित नितेश कुमार मिश्र ने कृष्ण के अलग—अलग लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मित्रता कैसे निभाई जाती है ये कृष्ण सुदामा से सीखी जा सकती है। द्वारकाधीश के द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक लिया। कृष्ण को पता चलते ही नंगे पांव भागे और सुदामा को गले लगाकर उनके पैर धोए। इसके पहले कथा की शुरुआत कलश यात्रा से शुरू हुई, भगवान कृष्ण का जन्म और विवाह के बाद पांव पूजा गया। आयोजक स्वीमीनाथ जायसवाल पत्नी राजकुमारी के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर शंकर जायसवाल, विजय जायसवाल, अमित, निश्चल, उमेश, मनोज, शिव, सोनू, चंचल, रिंकू, सिंटू, मोनू आदि रहे मौजूद रहे।