Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

जनता के बीच जनता का सासंद

Top Banner

प्रतापगढ़

आज के राजनीतिक माहौल मे हूटर बजती गाड़ी और गाड़ी के काफिले फिर साथ चलती भारी-भरकम भीड नेताओ की पहचान बन गयी है लेकिन प्रतापगढ़ जिले के सासंद संगम लाल गुप्ता का मिजाज बिलकुल निराला है, बेहद सरल, सुलभ मिजाज के धनी सासंद संगम लाल गुप्ता आम जनता के बीच बने हुए है उनकी समस्या सुन रहे है, सांसद संगम लाल गुप्ता ने सड़क किनारे दुकानदारों व्यापारियों से मिलकर पूंछा उनका हाल चाल,
विधानसभा पट्टी अंतर्गत पृथ्वीगंज बाजार में सांसद संगम लाल गुप्ता ने सब्जी, ठेले, चाय, पान, किराने व मिठाइयों आदि दुकानों पर व्यापारियों और आम जन राहगीरों से मिलकर उनका हाल चाल पूंछा और उनकी समस्याओं को सुने
सांसद संगम लाल गुप्ता का यही मिलनसार, जनसुलभ स्वरूप एक सांसद के रूप में पाकर लोगों को करता है प्रफुल्लित।