Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Police is not following the orders of SDM

Top Banner

एसडीएम के आदेश का पालन नही करा रही पुलिस

प्रतापगढ़। बैनामे की जमीन पर दबंग पड़ोसी निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। जमीन पर ट्रैक्टर ट्रॉली व लकड़ियां रख कब्जा कर रखा है। विरोध करने पर पड़ोसी फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं। एसडीएम के आदेश के बावजूद स्थानीय पुलिस आदेश का पालन नहीं कर रही है। पीड़िता ने मामले की शिकायत सीएम से भी की है।
कोतवाली देहात थाना के राजगढ़ की निवासिनी आशा देवी ने शिकायत पत्र में बताया कि घर के बगल नीलामी की जमीन का बैनामा कई वर्ष पहले लिया है। उस जमीन पर जब निर्माण कार्य शुरू कराया तो पड़ोसी उसका विरोध करने लगे। दीवार को भी कई बार रात में गिरा देने का आरोप लगाया है। निर्माण दोबारा शुरू करने पर आरोपी मारपीट पर आमादा हो जातें है।पीड़िता आशा सिंह सीएम से भी मामले की शिकायत कर चुकी हैं। एसडीएम ने मामले में पुलिस को कार्रवाई कर कब्जा हटवाने का आदेश दिया है लेकिन पुलिस आदेश का पालन नहीं करवा रही है। पीड़िता का कहना है कि पड़ोसी उसकी जमीन पर व सरकारी नाली पर लकड़ियां आदि रखकर कब्जा कर रख्खा है। जिससे आए दिन जहरीले जंतु उसके घर में घुस जाते है जिससे जान का खतरा बना रहता है। पीड़िता ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।