पुलिस टीम ने सत्ये केस में विदेशी आरोपियों को किया गिरफ्तार
जौनपुर /पुलिस कप्तान (ग्रामीण) के निर्देशन एवं क्षेत्र सहायक मछली शहर के कुशल पर्यवेक्षण में विशेष अभियान के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस कप्तान (ग्रामीण) के निर्देश एवं क्षेत्र सहायक मछली शहर के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 राजेंद्र प्रसाद मय म0का0 निकोलाई द्वारा मुखबिर की खास जानकारी एमयू0ए0एस0 0040/2024 धारा 363/366/120बी भादवि थाना मुग़राबादशाहपुर जंजलुप से एट्रिब्यूशन एट्रिना सावरी पत्नी शिवशंकर यादव रेजिडेंट गोसाई का पुरा कबीरपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जंजलुज को उनके घर से आज दिनांक 12.04.2024 को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधिक अभिलेख की जा रही है हैं।
नाम पता विवरणा–
1.सावरी नई सवारी पत्नी शिवशंकर यादव निवासी गोसाईं का पुरा कबीरपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जं.
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 0040/2024 धारा 363/366/120बी भादवि थाना मुग़राबादशाहपुर जं.
गिरफ़्तारी करने वाली टीम-
1.उ0नि0 संतोष कुमार पाठक (थाना प्रमुख)थाना मुग़राबादशाहपुरजंगल।
1.उ0नि0 राजेंद्र प्रसाद थाना मुंगराबादशाहपुर जं.
1.म0आ0 नियौली थाना मुंगराबादशाहपुर