Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

राजस्व मण्डल केल्हारी में जन समस्या निवारण शिविर सम्पन्न

Top Banner

(शिविर में कुल 33 आवदेन हुए प्राप्त, राजस्व मामले का त्वरित निदान, राजस्व के सभी मामले मौके पर तहसीलदार ने किया निराकृत)

केल्हारी: शनिवार,03 फरवरी 2023 को एम सी बी जिले अन्तर्गत केल्हारी तहसील के राजस्व मण्डल केल्हारी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
तहसीलदार केल्हारी के सी जाटवर के उपस्थिति में राजस्व निरीक्षक राम प्रताप पावले ने फरियादियों का फरियाद सुनी।
मौके पर उपस्थित तहसीलदार जाटवर ने राजस्व विभाग से प्राप्त आवेदनों को मौके पर ही निराकृत किए तो वहीं अन्य विभागों की समस्याओं के संबंध में भी गम्भीरता से लेते हुए जन समूह को उचित समझाइश दिए वहीं प्राप्त आवेदनों को सम्बन्धित विभाग के लिए जिला मुख्यालय को संप्रेषित कर लोगों को समस्या निवारण कराने की विश्वास दिलाया।उक्त शिविर में राजस्व विभाग अन्तर्गत किसान किताब 04, वन अधिकार 06, नामांतरण 05, बंटवारा 02, सीमांकन 04, अभिलेख दुरुस्ती 02, अन्य भूमि विवाद 05, राशन कार्ड 0, अन्य विभाग 4 । इस तरह से कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए।