प्रदेश की सभी 11 सीटों पर खिलेगा कमल- रामचरित द्विवेदी
मनीराम सोनी
एमसीबी /मनेन्द्रगढ़
रामचरित द्विवेदी। ने बताया की सभी कार्यकर्ताओं ने संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कठोर परिश्रम किया हैं जिसके फलस्वरुप प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनी है। भाजपा कार्यकर्ता जोठान लेते हैं उसे पूरा अवश्य करते हैं और सभी ने अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन किया हैं। उन्होंने कहा की आगे प्रधानमंत्री मोदी का चुनाव है और इस चुनाव में हमें और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में भाजपा की जीत के लिए हम सभी को तैयार रहने की जरूरत है। उक्ताशय का बयान जारी करते हुये पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा नेता रामचरित द्विवेदी ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों में कमल खिलाकर केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार बनाने में हम सभी को अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी हम सभी को दी गई है उन जिम्मेदारियां को पूरा करना हम सभी का दायित्व है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की रीति से जोड़े। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी कार्यकर्त्ताओं को दी जाती है उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार युवा भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए मिलकर काम करने एवं भाजपा की आगामी कार्य योजना को बूथ तक ले जाने का आग्रह किया है। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिये सभी की सहभागिता अनिवार्य है। लोगों तक पहुंच कर हमें केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जनता को मिले इसके लिए भी हमें जन जन तक पहुंचना है।