Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

धूमधाम से प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Top Banner

प्रतापगढ़। जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के मुसिद्दीपुर जरियारी स्थित प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध देश भक्ति गीत एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर मौजूद लोगों ने देश के प्रति बच्चों का उत्साह देख कर हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में गांव निवासी विश्वभर नाथ शर्मा ने विद्यालय के सभी बच्चों में लंच बॉक्स वितरित कर उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है,इसी में कोई न कोई एक दिन उच्च शिखर पर पहुंच कर गांव जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान उन्होंने आगे भी बच्चों के उत्साहवर्धन का अश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक दिवाकांत पांडेय, शिक्षक रहमतुल्लाह, इब्राहिम शिक्षामित्र सुधा पांडेय,अजीत शर्मा ,श्याम शंकर शर्मा, भोला नाथ शर्मा, विनोद शर्मा , लाल शर्मा, अंजनी शर्मा,पप्पू ,वंदन शर्मा, दिवाकर ,रंजीत,रज्जू,सचिन, मक रंद शर्मा नागा शर्मा,सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।