Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

रिक्शा वाला रखता था अपनी पत्नी की वीडियो कॉल के जरिये नज़र

Top Banner

 

*महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी*

आरोपी जसवंत राठौर और पुलिस कांस्टेबल ललिता एक ही गांव के रहने वाले हैं. जसवंत के दो संतान हैं, इसके बावजूद ललिता के साथ आरोपी का प्रेम प्रसंग था. रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले जसवंत को ये कतई पसंद नहीं था कि उसकी प्रेमिका ललिता पुलिस में नौकरी करे.

*अतुल तिवारी … अहमदाबाद …. गुजरात*

गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतका ने शादीशुदा प्रेमी से तंग आकर यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि प्रेमिका के सुसाइड के बाद उसके प्रेमी जसवंत राठौर ने भी खुदकुशी कर ली.

पुलिस कांस्टेबल ललित परमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो चुकी हूं, क्योंकि मैं अपनी जिंदगी से थक चुकी हूं, मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है, जो मुझसे सही नहीं जा रही है. जसवंत मुझे नौकरी नहीं करने देता और न ही ठीक तरीके से जीने दे रहा है, वो गाली देता है, जसवंत राठौर ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी है.

*महिला पुलिस कांस्बेटल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी*

मृतका ललिता परमार की पहली पोस्टिंग अहमदाबाद के पालडी पुलिस स्टेशन में थी. वो पिछले दो महीने से यहां काम कर रही थी. लेकिन उसके शादीशुदा प्रेमी जसवंत राठौर को ललिता का पुलिस में नौकरी करना पसंद नहीं था. वह उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था. जसवंत राठौर पुलिसकर्मी ललिता पर शक भी करता था. इतना ही नहीं, वह वीडियो कॉल के जरिए रातभर उसकी जासूसी भी करता था कि कहीं ललिता का किसी अन्य पुरुष से प्रेम प्रसंग तो नहीं चल रहा है. जिसकी वजह से ललिता मानसिक तौर पर काफी परेशान थी.

*पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच*.

बता दें, आरोपी जसवंत राठौर और ललिता एक ही गांव के रहने वाले हैं. ललिता 10 साल बड़े शादीशुदा जसवंत से प्रेम करती थी. दोनों का पिछले 19 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जसवंत के दो संतान हैं इसके बावजूद ललिता के साथ जसवंत का प्रेम प्रसंग था. रिक्शा चलाकर परिवार पालने वाले जसवंत को ये कतई पसंद नहीं था कि उसकी प्रेमिका ललिता पुलिस में नौकरी करे. प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी के भी सुसाइड के बाद हर कोई हैरान है.