Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

सोलर लाइट से जगमया रिंग रोड

Top Banner

*_सोलर लाइटों की रोशनी से जगमगाया रिंग रोड, बिजली की बचत*

*वाराणसी।* रिंग रोड सोलर लाइटों की रोशनी से जगमगा रहा है। रिंग रोड पर 170 सोलर लाइटें लगाई गई हैं। इससे सड़क का अंधेरा मिट गया है। वहीं बिजली की भी बचत हो रही है।
प्रदेश सरकार ने वाराणसी की सड़कों को सोलर लाइटों की रोशनी से जगमग करने की योजना बनाई है। इसके तहत यूपी नेडा की ओर से लाइटें लगाने का काम किया जा रहा है। रिंड रोड पर 170 लाइटें लगाई जा चुकी हैं। लाइटें शाम होते ही रोशनी बिखेर दे रही हैं।
इसके अलावा पांच करोड़ की लागत से 200 और लाइटें लगाई जा रही हैं। यूपी नेडा की तरफ से सोलर सिटी प्रोजेक्ट के रूप में लाइटें लगवाई जा रही हैं। हर खंभे पर नंबर देते हुए टोल फ्री नंबर 18001800005 लिखा हुआ है। हर लाइट के साथ सोलर चार्जिंग प्लेट भी लगाई गई है।
शाम ढलते ही लाइटें जल जा रही हैं। पहले रिंग रोड पर बिजली वाली लाइटें लगी थीं। इससे बिजली की खपत अधिक होती थी। सोलर लाइटें लग जाने से बिजली की बचत होगी।
यूपी नेडा के अधिकारियों की मानें तो सोलर लाइटों के दोहरे फायदे हैं। बिजली की बचत के साथ ही केबल लगाने का खर्च भी खत्म हो जाएगा। फाल्ट होने पर जमीन खोदने का झंझट भी नहीं रहेगा।