Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

Top Banner
मुख्य विकास अधिकारी  ने जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गो जौनपुर-आजमगढ मार्ग,जौनपुर-वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर-सुल्तानपुर राजमार्ग, जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग के संपर्क मार्ग पर पेंटेड स्पीड ब्रेकर लगाने,डिवाइडर पर रिफलेक्टर लगाने, क्षत्रिग्रस्त डिवाइडर को सही  करने, सभी कट्स पर रिफलेक्टर व साइनेस लगाने, सभी राजमार्गो एवं टोल प्लाजा पर पेट्रोलिंग कार व एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए सड़क सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जौनपुर वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर सुल्तानपुर राजमार्ग, व जौनपुर रायबरेली राजमार्ग पर उक्त कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिन स्थानो पर कार्य अभी पूर्ण होना शेष है जल्द पूर्ण करा लिया जाएगा। इसके पश्चात उन्होंने जनपद में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों के चिन्हांकन एवं सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की  और निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर जितने भी दुर्घटना के केसेज आ रहे है इसकी जानकारी प्रशासन को दे साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी प्रदर्शित करे। सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों से समन्वय कर उन्हें नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की अनुमति नहीं देने हेतु जागरूक करे। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एंबुलेंस, जरूरी उपकरण, ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे गोल्डन आवर का लाभ उन्हें मिल सके। इसके उपरांत उन्होंने जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ प्रशासन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।