Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

दुकानदार द्वारा रोड पर अतिक्रमण करने व वाहन खड़े होने से बाधित हो रहे रास्ते

Top Banner

प्रतापगढ़
शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित होने से लोगों की राह मुश्किलों भरी हो रही है। दरअसल शहर में कहीं भी वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। ऐसे में रोजाना शहर के लगभग सभी मार्गों पर वाहन सड़कों के किनारे ही खड़े किए जाते हैं। इतना ही नहीं मुख्य मार्गों पर स्थित व्यवसायिक कॉम्पलैक्स या अन्य प्रतिष्ठानोंं में आने वाले लोग भी सड़कों पर ही वाहन खड़े करके चले जाते हैं। ऐसा नहीं है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जाती हो। समय- समय पर बड़ी कार्रवाई के अलावा ट्रैफिक पुलिस नियमित तौर पर भी कार्रवाई कर रही है,
शहर में मुख्य मार्गो पर सड़क के दोनों और करीब आधा दर्जन विभिन्न बैंकों की शाखाएं है। जबकि कई कोचिंग क्लासेस, व्यवसायिक काम्पलेक्स भी स्थिति है जिनमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में बैंकों में भीड़ पहुंचने से सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है बैंकों में आए ग्राहकों की बाइकें और अन्य वाहन सड़क पर ही खड़े रहते है वाहनों की पार्किंग के लिए शहर में जगह नहीं होने से बढ़ गई है समस्या शहर यातायात व्यवस्था बिगड़ने के पीछे का सबसे बड़ा कारण प्रमुख मार्गों व बाजार में पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं होना है। स्थिति यह है कि पार्किंग जोन नहीं है। ऐसे में ज्यादातर वाहन सड़क पर ही खड़े होते हैं।