Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

शाहगंज पुलिस ने आज कुख्यात अपराधी व गैगेस्टर एक्ट के आरोपी नैय्यर आलम को उसरहटा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार करके भेज दिया जेल

Top Banner

जौनपुर। शाहगंज पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट के आरोपी को धरदबोचा। पकड़े बदमाश के ऊपर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। यह शाहगंज व खेतासराय इलाके में इस आतंक रहा है। यह जान से मारने धमकी देकर उनकी बेशकीमती जमीनों को कब्जा करता था। इतना ही नही वह सरकारी जमीनों को कुटरचित दस्वेज के सहारे हड़पने का भी मामला दर्ज है।
शाहगंज पुलिस ने आज कुख्यात अपराधी व गैगेस्टर एक्ट के आरोपी नैय्यर आलम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी पाराकमाल थाना खेतासराय हाल पता उसरहटा शाहगंज को उसरहटा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। यह आरोपी खेतासराय का हिस्ट्रीशीटर है।
सऊदी अरब से करोड़ों रुपये का फ्रॉड करके आये नैय्यर आलम का खेतासराय और शाहगंज इलाके में भय था।मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे मुकदमों में पहले से ही लिप्त नैय्यर ने इलाके के 81 लोगों की जमीनों और मकानों पर मुकदमा कर रखा था।आये दिन लोगों को धमकाना और कोर्ट कचहरी का भय दिखा कर वसूली इसका पेशा था।इसके ख़ौफ का आलम यह था कि इसकी लाल जीप देखते ही लोग रास्ता बदल देते थे।दो वर्ष पूर्व ज़मीनो के फ्रॉड के एक मामले में जेल जाने के बाद इसके सितारे गर्दिश में आने लगे।लोगों के दिलों में ख़ौफ कम हुआ तो दर्जनों लोगों ने पुलिस प्रशासन से शिकायत करनी शुरू की।पिछले महीने शाहगंज कोतवाली पुलिस ने इसकी हिस्ट्री शीट खोली और बीते सप्ताह गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*-

1.मु0अ0स0 117/2024 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

2.मु0अ0स0 343/5023 धारा 394,411,504,506 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

3.मु0अ0सं0 67/2023 धारा 504/506 भादवि थाना लाईन बाजार जौनपुर

4.मु0अ0सं0 300/20 धारा 447 भादवि व 3/5 सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम थाना शाहगंज जौनपुर

5.मु0अ0सं0 395/2020 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर

6.मु0अ0सं0 366ए/2003 धारा 147/336/504/506/307/427 भादवि थाना खेतासराय जनपद जौनपुर