विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी से निखरती है बच्चों की प्रतिभा- डॉ. सिंह
मनीराम सोनी
एमसीबी। मनेन्द्रगढ़ शहर स्थित आदर्श पैरामेडिकल संस्था में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किसी ने हृदय संरचना तो किसी ने रक्त परिसंचरण तंत्र का माॅडल बनाकर वाहवाही लूटी। संस्था प्रबंधन ने बच्चों की मेहनत और दिमागी कसरत का लोहा मानते हुए उनकी हौसला आफजाई की।
आपको बता दें की मनेन्द्रगढ़ शहर के आमाखेरवा रोड स्थित आदर्श पैरामेडिकल संस्था में सोमवार को विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की ओर से विज्ञान पर आधारित बनाये गये तरह-तरह के माॅडलों ने लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने हृदय का मॉडल,उत्सर्जन तंत्र, निषेचन प्रकिया, भ्रूण विकास,पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र,डीएनए, दांतों की संरचना तो किसी ने रक्त संचरण आदि के मॉडल बनाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष और दंत चिकित्सक डॉ विनय शंकर सिंह, एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. चन्द्र शेखर गुप्ता, बीएएमएस एमडी डॉ. प्रमोद कुमार सोनी और संस्था के संचालक मंडल की ओर से छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये तमाम मॉडलों का निरीक्षण किया गया जिस पर उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए उनकी हौंसला आफजाई की। विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल प्रतियोगिता में डीएनए संरचना का मॉडल बनाने वाले अंजली, निशा सिंह, विवेक, सत्येंद्र, तन्वी और प्रीति को निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं हृदय का मॉडल बनाने वाले साक्षी, वर्षा और सुनीता को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में संस्था के संचालक रमेश सोनी, सह संचालक संजू सोनी, शिक्षक सोहन यादव,मनीषा सिंह के साथ साक्षी,दिव्या, पूजा ,सुनीता,नेहा,
मनीषा,आकांक्षा, दुर्गावती, गीतांजलि, सरोज कोल, अंजली यादव, अल्पा सिंह,मीनाक्षी, सविता,चंदा, सोनिया, नैन्सी, रति,आंचल,रिंकी,रिया,
हिरमतिया,प्रीति, नीरा,रोहन, पूजा, मानमती, सुमन, मोनिका, नेहा सिंह, रीता, सचिन,नाजिया, दिव्या, गीतांजलि मौजूद रहे।