Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

सेहत का राज

Top Banner

💎शुक्राणु दोषांतक योग 💎
💎 यह योग से निस्सन्देह कुछ समय तक सेवन करने से कैसी भी कमजोरी हो यह योग समूलरूप से कमजोरी ठिक करता है । औषधि शुक्रणुओं की गुणवत्ता को कई गुना बढ़ा देता है । कई रोगियों पर अनुभवयुक्त औषधि है।तथा शुक्राणु की कनी को पुरा करता है ।
💎कोंच बीज
सलाम मिश्री
स्काकुल मिश्री
तोंदरी सफेद
तलमखाना
सेमल मुसली
मुलेठी
बंग भस्म
नाग भस्म
अभ्रक भस्म
बहमन सफेद……इत्यादी
इन सभी चीजों को बराबर मात्रा में लेकर पूरा बारीक चूर्ण बना लें। और बाद में जितना इन चीजों का वजन होगा उससे आधी धागे वाली मिश्री का चूर्ण मिला लें।
डोज 6,6, ग्राम सुबह शाम गुनगुने दूध से सेवन करें।
परहेज,, आचार, खट्टी चीजे, चाय, आदि का परहेज करे।
इस का 2 से 3 महीने के सेवन से वीर्य भी गाढ़ा होगा और शुक्राणु की कमी भी पूरी होगी।
💎अगर आप भी किसी समस्या से निजात पाना चाहते हो तो आयुँवेदिक औषधियॉ का सेवन करे और समस्या का समाधान करे। इस लिए संपकँ करे: