Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

गरीबों के मसीहा वरिष्ठ समाजसेवी संजय मिश्र ने किया बेमिसाल पेश

Top Banner

कन्या दान कर पीड़ित परिजनों को मिली राहत

प्रतापगढ़
अपने वादे पर खरे उतरे गरीबों के मसीहा,वरिष्ठ समाजसेवी संजय मिश्रा ।मालूम हो कि जनपद के विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र अंतर्गत सांगापट्टी गांव निवासी टेम्पो चालक काशी प्रसाद मिश्र की विगत दिनों उडैयाढीह चौराहे पर पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। मृतक काशी प्रसाद के दो बेटियों की शादी रश्म 9 दिसंबर की तारीख तय थी। परन्तु मृत्तक काशी प्रसाद की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने से शादी रश्म में कोई बांधा न उत्पन्न हो आर्थिक मदद व शादी का सम्पूर्ण खर्चा उठाने का संकल्प वरिष्ठ समाजसेवी व गरीबों के मसीहा मुम्बई के जाने-माने उघोगपति संजय मिश्र ने लें लिया था। श्री मिश्र ने शादी रश्म से पहले ही मुम्बई से आकर मृतक काशी प्रसाद के बेटी तनू का शादी हेतु मंगलवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर तिलकोत्सव चढ़ाने विरौती गांव पहुंचे। जहां सम्पूर्ण सामाग्री अंग वस्त्र,थान धार व 51 हजार नगद तिलक चढ़ाकर मिसाल कायम कर दिया। लड़के पछ के तरफ से तिलकोत्सव में शामिल हुए लोगों को विदाई दे कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्व काशी प्रसाद मिश्र की मौत के बाद बेटी की शादी रश्म कार्यक्रम में सम्पूर्ण खर्चा उठाने का किए थे वादा । समाज में ऐसे महान व दानवीर कर्ण की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है ।मृतक काशी प्रसाद ने बेटी तनू की शादी विरौती गांव निवासी शुभम् शुक्ल के साथ की थी तय।मंगलवार को बड़े धूमधाम से वरिष्ठ समाजसेवी संजय मिश्रा ने तिलकोत्सव कार्यक्रम का सम्पूर्ण खर्चा वहन किया है ।इस सराहनीय कार्य से पीड़ित परिजन व क्षेत्र के लोगों ने की सराहना व भूरि भूरि प्रशंसा। इसी क्रम में श्री मिश्र ने कहा कि समाज के प्रति एक नया सन्देश व इन्सान में मानवता का भाव जागृत करना यही सच्चा धर्म है। इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के प्रदेश प्रभारी सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।