Monday, December 23, 2024
जौनपुर

दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों का सत्र शुरू

Top Banner
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों गोविन्दासपुर मनिहा जौनपुर में शैक्षिक सत्र 2024-25 में शासन के निर्देश के क्रम में कक्षा 06, 07 व 08 की कक्षाओ का संचालन किया जाना है, प्रत्येक कक्षा में रिक्तियों संख्या 70-70 हैं।
उक्त के क्रम में जनपद के समस्त इच्छुक अभिभावको को अवगत कराया जाता है कि प्रवेश हेतु प्रभारी प्रधानाचार्य श्री लाल सिंह, मोबाइल नम्बर 8726969979 पर सम्पर्क करके किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सांयकाल 4.00 बजे तक प्रवेश हेतु प्रवेश फार्म प्राप्त किया जा सकता है अथवा कार्यालय से भी प्रवेश फार्म प्राप्त किया जा सकता हैं। उक्त विद्यालय आवासीय विद्यालय है, जिसमें सरकार द्वारा रहने, खाने तथा पढने तथा वस्त्र इत्यादि की निःशुल्क व्यवस्था की जाती हैं।