Shaheed Anup Singh Cricket Tournament concluded, 32 teams from Mandhata III region participated in which Dhanipur (Bujha) was the winner and Sarai Murar Singh was the runner-up
शहीद अनूप सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
मांधाता तृतीय क्षेत्र से 32 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे धनीपुर( बुजहा) विजेता रही और सराय मुरार सिंह उप विजेता
मान्धाता – बेलखरी बाग में समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित शहीद अनूप सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबला सराय मुरार सिंह और धनीपुर(बुजहा )के बीच काफी रोचक रहा, विजेता टीम को समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पन्द्रह हजार रुपए का पुरस्कार और शहीद अनूप सिंह के पिताजी रमेश बहादुर सिंह के हाथों ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, मैन ऑफ द सीरीज साईकिल युवा समाजसेवी अरुण सिंह राजू के हाथों प्रदान किया गया, उप विजेता टीम को दस हजार रुपए प्रदान किया गया, समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप एक एक जग दिया गया, इस आयोजन की सराहना करते हुए युवा समाजसेवी अरुण सिंह राजू ने कहा कि बहुत ही बेहतरीन आयोजन किया गया है और सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सुरेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी टीम को इस सराहनीय आयोजन के लिए बधाई दी, समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहीद अनूप सिंह की स्मृति में यह आयोजन किया गया था जिसमें 32 टीम ने हिस्सा लिया था और मान्धाता तृतीय जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों और टीम के लिए यह निशुल्क आयोजन था इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग और क्रिकेट प्रेमियों ने हिस्सा लिया, क्रिकेट प्रेमियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आयोजन और व्यवस्था शानदार रही, खेल को बढ़ावा देने और क्षेत्र के युवा वर्ग के उत्साहवर्धन का सराहनीय प्रयास सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।