Monday, February 17, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Shobha Yatra of Shri Ram Janaki Dham started with great pomp

Top Banner

धूमधाम से निकली श्री राम जानकी धाम की शोभा यात्रा

प्रतापगढ़
श्री राम जानकी धाम खुशखुशवापुर बलीपुर से निकाली गई शोभा यात्रा,गाजे-बाजे के साथ राम लक्ष्मण सीता को नगर भ्रमण पर निकाला गया। शोभा यात्रा नगर के ट्रेजरी चौराहा,चौक,चुंगी,बलीपुर में समाप्त हुआ इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने जमकर फूल बरसाए और जय श्रीराम का उदघोष भी हुआ शोभायात्रा के दौरान बच्चे भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप में नजर आए जिसमें काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे शामिल हुए शोभायात्रा के आयोजक लवकुश पटेल ने पूजा सहित अन्य अनुष्ठान किए दिनभर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुटी रही। प्रभु के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा।शोभायात्रा जिन जिन मार्गों से गुजरी, वहां का वातावरण श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा इस अवसर पर रामअजन पटेल,विनय तिवारी,अनुराग ,राजा, उद्रेश, सचिन,सोनू,श्री भगवान ,रामबहादुर,अनुज आदि लोग मौजूद रहे।