Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

शुभांगी जायसवाल का केंद्रीय विद्यालय में हुआ चयन,

Top Banner

प्रतापगढ़।

शुभांगी जायसवाल का केंद्रीय विद्यालय में हुआ चयन,

केंद्रीय विद्यालय संगठन में टीचर बनने से गांव में हर्ष,

लखनऊ के आईटी कॉलेज से शुभांगी ने की थी स्नातक,

इग्नू यूनिवर्सिटी दिल्ली से की थी परस्नातक की पढ़ाई,

प्रयागराज से शुभांगी कर रही थी कंपटीशन की तैयारी,

पिता रामजी जायसवाल ने बताया कि केवीएस द्वारा,

आयोजित प्रतियोगिता में रिटेन एग्जाम व इंटरव्यू निकाला,

शुभांगी की मां पूनम जायसवाल गांव की प्रधान है,

बेटी के चयन से घर में बधाई देने वालो का लगा रहा तांता,

लालगंज तहसील की सगरा सुंदरपुर की रहने वाली है शुभांगी जायसवाल,