Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

चन्दवक में छुट्टा गोवंशों की भरमार, संबंधित मौन

Top Banner

डोभी चंदवक बाजार मे छुट्टा गोवंशों की भरमार हो गई है जिससे आने जाने वाली वाहनों और राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जबकि गौवंशों को पड़कर गौ आश्रय स्थल पर रखने का आदेश है ताकि कोई भी गोवंश को खुले में दिखाई ना दे लेकिन यह वीडियो कुछ और बयां कर रहा है खुले में एक भी गोवंश दिखाई ना देने वाला आदेश चन्दवक में धराशाई होता हुआ नजर आ रहा है मजे की बात तो यह है कि जो रोड पर छुट्टा पशुओं का झुंड दिखाई दे रहा है यह रोड वाराणसी आजमगढ़ मार्ग का है जो एक देश से दूसरे देश नेपाल को जोड़ता है यहां से महज 500 मीटर की दूरी पर डोभी ब्लाक भी स्थित है इसके बाद भी घूम रहे छूट्टा गौवंशों पर ध्यान आकृष्टि नहीं होना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है छुट्टापशुओं को बचाने के ही चक्कर में एक ऐसा ही मामला चंदवक बाजार के छुट्टा पशु को बचाने के चक्कर में कालीचरण गुप्ता पत्नी सुनीता गुप्ता दोनों लोगों ने गौवंश बचाने के चक्कर मे सुनीता गुप्ता कालीचरण दोनों लोग गिर गए जो सुनीता को सर मे गंभीर चोटें आने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया घर वाला ने वहा से निकाल कर हेरिटेज हास्पिटल ले गए जा डाक्टरों की टीम ने इलाज किया इलाज के दौरान सुनीता की मृत्यु हो गई। यूं भी कहना गलत नहीं है कि छुट्टा पशुओं की धर पकड़ की सारी कवायत चन्दवक बाजार के वाराणसी मार्ग पर भी फेल होती नजर आ रही है यदि इस तरह आते-जाते किसी भी वाहन या राहगीरों के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन ?