समाज सेविका अनीता फरमानिया ने गर्म स्वेटर जूते मोजे वितरण कर बच्चों को अपने हाथों से पहनाए
मनेंद्रगढ़ / एम.सी.बी
स्वर्गीय श्री मती फरमानिया सरस्वती देवी बनारसी,चैरिटेबल ट्रस्ट,वी संस्था की वाइस प्रेसिडेंट,नगर प्रतिष्ठित होटल हसदेव इन एवं फरमानिया स्टील फर्म एवं सरिया की संचालिका समाज सेविका, मृदुभाषी, उदार, बहुमुखी प्रतिभा की धनी, परोपकारी अनीता फरमानिया द्वारा, दीपा पाण्डेय शिक्षिका के मुख्य प्रयास और BEO मान सुरेंद्र जायसवाल नगर से अत्यंत सुदूर ग्रामीण अंचल के क्षेत्रों की शालाओं में जिसमें संकुल केंद्र बरकेला के अंतर्गत संचालित शाख.मा.शाला,प्रा.क.शाला तथा आँगनबाड़ी केंद्र बरकेला एवं प्रार्थि शाला पेण्ड्री के
लगभग 400 छात्र- छात्राओं को अन्य शालाओं की भाँति इन विद्यालयों में भी गर्म कपड़े, जूते-मोजे, बिस्किट आदि
का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में अनीता फरमानिया द्वारा स्वयं एक-एक बच्चे को जूते मोजे, स्वेटर पहनाया गया वितरण कार्यक्रम की शुरुआत माध्यमिक शाला बरकेला मे स्वागत गीत-नृत्य माँ सरस्वती के प्रतिभा टीका चंदन, माँ वंदन माल्यार्पण कर शुरुआत की गई एवं समस्त स्टॉफ के द्वारा अनीता फ़रमानिया जी का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया । तत्पश्चात् शास. मा० शाला बरकेला की संस्था प्रमुख
विजय लकड़ा मैडम द्वारा मुख्य भूमिका में समस्त कार्यक्रम को सफल बनाते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जिसमें शाला के समस्त स्टाफ दीपा पाण्डेय आलोकराज डेविड आकाश शर्मा कौशल किशोर ठाकुर जितेन्द्र यादव,अरविन्द भगत से उपस्थित थे फ़रमानिया मैडम द्वारा
नन्हें बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन एवं स्वल्पाहार
ग्रहण किया ।