SOPA demand letter to Minister Dilip Jaiswal in the name of famous Chief Minister Mohan Yadav – Dallu Soni
यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम दिलीप जायसवाल मंत्री को सोपा मांग पत्र-डल्लू सोनी
मनीराम सोनी एमसीबी छत्तीसगढ़
अनूपपुर
अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी के द्वारा पत्रकारों की समस्याओं को देखते हुए ! एक पत्र लिखकर मांग की है! मध्य प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल जी को पत्र देकर पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम सोपा है! जिसमें उल्लेख किया है कि (1)पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम लागू करें
(2) अधिमान्य पत्रकारों को रेल किराया पर जो रियायत मिलती थी वह बंद पड़ी है उसे चालू की जाए
(3) प्रधानमंत्री आवास योजना में पत्रकारों को विशेष दर्जा देकर लाभान्वित करें
(4) संभागीय अधिमान्यता कमेटी जो शिथिल पड़ी है उसे पुनः गठित कर चालू की जाए
डल्लू कुमार सोनी अध्यक्ष
अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति ने यह मांग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री आदरणीय दिलीप जायसवाल जी को माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से एक मांग पत्र देकर कहां है कि चार बिंदुओं पर मांग पत्र के माध्यम से आग्रह किया हैl पत्रकारों की समस्याओं को देखते हुए पत्र पर विचार कर पूरा करने का आग्रह किया है उन्होंने कहा मध्य प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मै अति शीघ्र मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर अवगत कराऊंगा ।