Tuesday, September 17, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

एसपी सतपाल अंतिल की टीम ने आरोपियों को पकड़ा

Top Banner

प्रतापगढ़।

दूल्हे को स्नाइपर गन से मारने की धमकी का मामला,

एसपी सतपाल अंतिल की टीम ने आरोपियों को पकड़ा,

सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर तीन को पकड़ा,

एक सिरफिरा आशिक दुल्हन पर जता रहा था हक,

दुल्हन ने जबरन शादी से मना किया तो दी धमकी,

दूल्हे के घर पहुंचकर स्नाइपर गन से मारने की दी धमकी,

8 दिसंबर को असलहा दिखाया, 11 को लेटर बम गिराया,

घटना से फैल गई थी दोनो परिवारों में दहशत,

आरोपियों के पकड़े जाने पर दूल्हा पक्ष बरात लेकर पहुंचा,

सादगी से हुई दूल्हा दुल्हन की दिन में शादी,

शादी समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वाट टीम व फोर्स रही मौजूद,

नगर कोतवाली के जोगापुर इलाके का मामला,