सफलता की कहानी
लक्ष्मण दास ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एलआईसी एजेंट की थी. हालांकि इसके बाद वे लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. उन्हें लोग ‘द ट्रैक्टर टाइटन’ के नाम से भी जानते हैं.
*नई दिल्ली*
भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति को फोर्ब्स ने अपने लिस्ट में शामिल किया है. इनकी उम्र 93 साल की है और पिछले एक साल में इनकी संपत्ति में अच्छी ग्रोथ हुई है, जिस कारण इनका नाम फोर्ब्स की बिलियनेयर लिस्ट में शामिल किया गया है. 93 साल के इस अरबपति का नाम लक्ष्मण दास मित्तल है. इनसे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के पूर्व चेयरमैन केशुब महिंद्रा भारत के सबसे बुजुर्ग अरबपति थे. उनकी मौत 12 अप्रैल, 2023 को 99 साल की उम्र हो गई.
लक्ष्मण दास ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एलआइसी एजेंट के तौर पर की थी. हालांकि इसके बाद वे लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. उन्हें लोग ‘द ट्रैक्टर टाइटन’ के नाम से भी जानते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं लक्ष्मण दास मित्तल और इनकी कुल नेटवर्थ कितनी है.
*कभी करते थे एलआईसी में काम?*
भारत के सबसे बूढ़े अरबपति लक्ष्मण दास मित्तल का जन्म 1931 में पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. मित्तल ने उर्दू में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. पंजाब यूनिवर्सिटी में वह अपनी क्लास में पहले नंबर पर थे. वह एलआईसी में बीमा एजेंट के तौर पर काम करते थे. बाद में उन्होंने मारुति उद्योग में डीलरशिप के लिए अप्लाई किया, लेकिन उनका आवेदन खारिज कर दिया गया.
*लक्ष्मणदास मित्तल किस कंपनी के मालिक?*
मित्तल ने इसके बाद बिजनेस में कदम रखा और इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड का निर्माण किया और 1990 में 60 साल की उम्र में सोनालिका ट्रैक्टर्स लॉन्च कर दिया. आज सोनालिका ग्रुप पांच देशों में प्लांट और 120 से अधिक देशों के बाजारों के साथ ग्लोबल मार्केट में कारोबार कर रही है. हालांकि मित्तल अब सीधे तौर पर अपनी कंपनी के काम से नहीं जुड़े हैं, उनका परिवार ये कारोबार संभाल रहा है. फोर्ब्स के मुताबिक, लक्ष्मण मित्तल की नेटवर्थ 2.9 अरब डॉलर या 23000 करोड़ रुपये है.
*किस बेटे को कौन सी जिम्मेदारी?*
मित्तल के सबसे बड़े बेटे अमृत सागर कंपनी के उपाध्यक्ष हैं जबकि उनके छोटे बेटे दीपक मैंनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनके पोते सुशांत और रमन भी कंपनी से जुड़े हुए हैं. मित्तल की बेटी उषा सांगवान सरकारी जीवन बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम की पहली महिला मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुकी हैं, जो वह अब रिटायर हो चुकी हैं.