Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Students were taught traffic rules

Top Banner

छात्र-छात्राओं को दी यातायात नियमों की सीख

प्रतापगढ़
यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर इन दिनों यातायात माह चलाया जा रहा है। इसके तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की सीख दी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को सीबीएस एकेडमी जोगापुर में कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को नियमों की जानकारी दी गई।

टीएसआई सुधांशु पाठक ने छात्र-छात्राओं से यातायात संबंधी सवाल भी पूछे गए। सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कार के रूप में उपहार देकर उत्साह वर्धन किया गया। टीएसआई सुधांशु पाठक ने बताया कि पैदल चलने वालों को सड़क पर कहां चलना चाहिए। बहुत से माता-पिता या भाई-बहन अपने छोटे बच्चों या भाई बहनों को पैदल सड़कों पर जब लेकर चलते हैं। तो बच्चों को दाहिनी तरफ रखकर उनको अपनी उंगली पकड़ा देते हैं। जो की बेहद खतरनाक है। हमेशा छोटे बच्चों को अपने बाई तरफ रखना चाहिए और उनका हाथ पकड़ कर रखना चाहिए। हेलमेट , सीट बेल्ट, और मोबाइल से बात करने के बारे में, सड़क को क्रॉस करने के संबंध में एवं डोरिंग एक्सीडेंट से बचने के संबंध में उदाहरण देते हुए। सभी छात्र-छात्राओं को विशेष जानकारी दी गई। इस मौके पर टीएसआई सुधांशु पाठक ,टीपी प्रभात पांडे ,टीपी अरविंद कुमार ,पंकज सिंह,आशीष सिंह,विजय तिवारी,दिनेश कुमार उपस्थित रहे।