Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की हत्या

Top Banner

संतकबीर नगरः जिले में रविवार को दिनदहाड़े सुभासपा नेता का की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के डीघा गाव में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा की प्रदेश सचिव नंदनी राजभर की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अभी तक घटना की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है. जिसमें नंदनी राजभर ससुराल वाले पक्ष से मुकदमे की अगुवाई कर रही थी जिस खार खाये दबंगो ने घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, डीघा गांव में सुभासपा नेता नंदनी राजभर अपने परिवार के साथ रहती थीं. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम धारदार हथियार से लैस दबंगों ने सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, शोर शराबा सुनकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक नेता नंदनी राजभर ससुराल वाले के पक्ष से मुकदमे की पैरवी कर रही थी. कुछ दिन पूर्व उसके ससुर की भी हत्या कर दी गयी थी, जिसको लेकर नंदनी राजभर मुकदमा लड़ रही थी. इसी को लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.