Thursday, November 14, 2024
जौनपुर

सफलता की कहानी कृषक की जुबानी

Top Banner

शासन द्वारा विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का संचालन इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि इससे जरुरतमंद, पात्र एवं वंचित व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके, जिससे उनका जीवन स्तर सुधर सके और उनको भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
इसी क्रम में उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना से लाभान्वित भौमप्रकाश सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी ग्राम भरहुपुर विकास खण्ड रामनगर बताते है कि वे टिश्यू कल्चर केला की खेती करने से पहले परम्परागत ढंग से कृषि कार्य करते थे। समाचार पत्रों एवं कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जानकारी मिली कि उद्यान विभाग में चल रही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में टिश्यू कल्चर केला की खेती के लिए सुविधा उपलब्ध है, जिसमें किसान को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
उन्होंने पूरी जानकारी प्राप्त कर आनलाइन पंजीयन 4.00 हे० में टिश्यू कल्चर केला रोपण हेतु कराया। तत्पश्चात स्थानीय स्तर पर केला की खेती कर रहे सहयोगी कृषक भाईयों एवं विभाग की तकनीकी ज्ञान से 4.00 हे0 क्षेत्रफल हेतु टिश्यू कल्चर केला पौध प्राप्त कर खेती की तथा पौधो की देख-रेख एवं समय-समय पर निराई गुणाई, रसायन एवं उर्वरको का प्रयोग करते रहे। फसल विपणन के पश्चात 21 से 22 लाख रु० का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ। जो अन्य फसलों की तुलना में सर्वाधिक है।
उन्होंने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के किसानों के लिए अत्यन्त लाभकारी साबित हो रही है इससे न सिर्फ किसानों की आय दोगुनी हो रही है अपितु उनके जीवन स्तर मे तेजी से सुधार हो रहा है।  उन्होंने जनपद के अन्य किसानों को भी परम्परागत खेती छोड़कर इस तरह की खेती शुरू करने तथा उद्यान विभाग के द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का भी लाभ लेने की अपील की है।