Thursday, February 20, 2025
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक ने चलाई तबादला एक्सप्रेस दर्जनों उपनिरीक्षक स्थानांतरित किये गए

Top Banner

प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा निम्नलिखित उ.नि. ना पु. का स्थानान्तरण तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किया जाता है ।

1. उ नि. श्री अंकित श्रीवास्तव चौ.प्र. पृथ्वीगंज, थाना कोतवाली नगर से चौ.प्र. भगवा, थाना कोतवाली नगर ।

2.उ.नि. श्री अनीश कुमार यादव चौ.प्र. भगवा, थाना कोतवाली नगर से चौ.प्र. पृथ्वीगंज, थाना कोतवाली नगर ।

3.उ.नि. श्री शैलेश कुमार थाना कोतवाली नगर से चौ.प्र. कमौरा, थाना लीलापुर ।

4. उ.नि. श्री असलम खां थाना कंधई से एसएसआई थाना कंधई ।

5. उ.नि श्री प्रभान्शु कुमार राय चौप्र कमौरा, थाना लीलापुर से चौप्र बीरापुर, थाना फतनपुर ।

6. उ.नि. श्री शेषनाथ सिंह यादव थाना कोतवाली नगर से चौ.प्र. चिलबिला, थाना कोतवाली नगर ।