Sunday, January 5, 2025
चर्चित समाचार

महिला का जेवर लेकर तांत्रिक रूपी ठग फरार

Top Banner

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक तांत्रिक ने महिला से भूत प्रेत भगाने के नाम पर जेवर लेकर हुआ फरार, तांत्रिक की काफी खोज बीन की गई लेकिन कुछ पता नही चला जिस पर वहा के लोगो ने किया ऑनलाइन शिकायत

जौनपुर, जानकारी के अनुसार सैदपुर गांव मे तांत्रिक राज कुमार गौतम के घर पहुचा, घर पर कोई भी पुरुष मौजूद नही थे वह घर की महिला से पानी मांग कर पीया और कहा कि घर मे भूत प्रेत का साया है महिलाएं उसके झांसे में आ गई और उसका उपाय पूछा जिस पर वह भगवा चंदन धारी तांत्रिक ने कहा कि चांदी सोना का जेवर लाओ काम करने के लिए काम करके हम आपको देदेंगे जिसपर संतोषि देवी ने अपना पायल तथा अनुराधा ने अपना लाकेट दे दिया तांत्रिक ने कुछ करने के लिए कुछ दूर जाने को कहा लौट कर जेवर वापिस करता हु मे्रे साथ घर का कोई एक आदमी चल सकता है जेवर लेकर तांत्रिक रूपी ठग ने कहा कि हम कार्यवाही करने के लिए एकांत की आवश्यकता है हम थोड़ा दूर कार्यवाही करेगे आप चाहे तो अपने परिवार के किसी सदस्य को हमारे साथ भेज दिजिए जिस पर महिला ने तांत्रिक के साथ एक लड़के भेज दिया परंतु तांत्रिक रूपी ठग ने अपनी करामात दिखाई और थोड़ी दूर पर लड़के को बाइक से निचे उतारा और सारा गहना लेकर चम्पत हो गया। बाद मे लोगो ने काफी खोजबीन की लेकिन कही कुछ पता नही चला इस कदर तांत्रिक के रूप मे आकर कि गई ठगी की महिलाओ ने आंनलाईन शिकायत किया है।