Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

टीडी कालेज सुर्खियों में

Top Banner

दिन ब दिन जौनपुर के शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले टीडी डिग्री कॉलेज की शाख गिरती चली जा रही है ,कुछ दिन पहले वहां के शिक्षकों पर जहां यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था वही एक नई तस्वीर इस कॉलेज परिसर से निकलकर सामने आई है ,जिसमें मनबढ़ व बदतमीज टाइप के शिक्षक जो नई नस्लों को शिक्षा देते हैं वह अपने ही प्रबंधक वह मैनेजर की बातों को ताक पर रखकर प्राचार्य से बदतमीजी से बातें कर रहे हैं, टीडी कॉलेज का ऐसा वीडियो सामने आने के बाद वहां के प्रबंध तंत्र पर सवालीयां निशान लग गया है, जब शिक्षक ही अपनों से बड़ों का कोई सम्मान नहीं करेंगे, तो वह कैसी शिक्षा बच्चों के बीच में देंगे इसको लेकर वहां पढ़ रहे बच्चों का भविष्य भी अधर में नजर आ रहा है और बच्चों के परिजन परेशान नजर आ रहे हैं, कि हम आखिर अपने बच्चों को शिक्षा के लिए कहां भेजें, स्वर्गीय तिलकधारी सिंह ने जिस शिक्षा के मंदिर की बुनियाद रखी थी ऐसी हालत देखकर आज परलोक में उनकी आत्मा भी शिहीर उठती होगी, देखना यह है की टीडी कॉलेज प्रशासन व प्रबंध तंत्र ऐसे शिक्षकों पर क्या कार्रवाई करता है ।जिससे शिक्षा व शिक्षक व शिष्य के बीच के तार को कोई तार तार न कर सके।