Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

चाय बेचने वाले ने ट्रेन से कट कर जान दी

Top Banner

 

*जौनपुर:* पारिवारिक तनाव से व्यथित होकर जिले के केराकत सुरहुरपुर गांव निवासी अधेड़ सुबास यादव ने सोमवार को अपनी दुकान के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। केराकत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते है कि केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव निवासी सुबास की इसी थाना क्षेत्र के सरायबीरू गांव के डगरा पर चाय पान की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर में जब जौनपुर से औधियार की ओर जाने वाली डीएमयू ट्रेन के आने का आने का समय हुआ तो वे रेल की पटरी पर पहुंच गए जब तक कोई कुछ समझ पाता वे ट्रेन के आगे कूद गए जिससे कटकर उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सुबास का घर में किसी बात को लेकर विवाद था जिसके चलते वे व्यथित थे।