घर घर होमवर्क चेक करने पहुंच रहे है, भारत एकेडमी रामगंज के शिक्षक
मानधाता
क्षेत्र मे शिक्षा के क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पहचाने जाने वाले सी.एल.जी इन्टर कालेज के प्ले ग्रुप भारत एकेडमी के शिक्षक की टीम लगातार प्रिन्सिपल एस पी शर्मा की अगुवाई मे क्षेत्र भ्रमण कर रही है इसी दौरान आज ग्राम सभा बरिस्ता और गाजीपुर पहुंचकर बच्चो का होमवर्क चेक किया और अभिभावक वर्ग को नववर्ष का कलेंडर भेट करते हुए नये साल की बधाई दी, प्रिन्सिपल एस पी शर्मा ने बताया कि ठंड के चलते 2 जनवरी से 15 जनवरी तक प्ले ग्रुप भारत एकेडेमी का अवकाश घोषित किया गया था अवकाश के दौरान बच्चो के अभ्यास को ध्यान मे रखते हुए होमवर्क दिए गए थे, हमारे शिक्षक की टीम का घर-घर पहुंचने का उद्देश्य यह है की बच्चे होमवर्क पूरा कर रहे है या नही या फिर बच्चे छुट्टी के दौरान अभ्यास कर रहे है या नही।भारत एकेडमी के गुरुजनो की टीम होमवर्क चेक करने के साथ साथ, आगे के होमवर्क भी दे रहे है, अच्छे अभ्यास और होमवर्क के लिए गुरुजन द्वारा बच्चो को उपहार देकर उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है, बच्चे अपने घर गुरुजन को पाकर खुश है ,तो अभिभावक गुरुजन का इस नयी पंरपरा के लिए आभार व्यक्त कर रहे है, अभिभावक वर्ग का कहना था कि गुरूजन द्वारा घर पहुंचकर होमवर्क चेक करने के इस सराहनीय कार्य से यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय प्रबंधन बच्चो की शिक्षा को लेकर बहुत ही चिंतनशील है, इसी दौरान अभिभावक से मिलना और कैलेंडर भेटकर नववर्ष की बधाई देना और बच्चो की पढ़ाई को लेकर अभिभावक से चर्चा करना काबिले तारीफ है, जिस गांव मे यह टीम पहुंच रही है गाँव के लोग इनके कार्य को देखकर सराहना कर रहे है और आसपास के लोग इक्कठे होकर शिक्षा के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य के लिए कृतज्ञता व्यक्त कर रहे है । प्रबंधक और क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर भारत लाल गुप्ता ने बताया कि विद्यालय शिक्षा का अलख जगाने और गरीब, मजदूर के घर घर शिक्षा का माहौल बनाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है, हमारी कोशिश होती है की अभिभावक हम पर विश्वास करे की हमारा बच्चा एक बेहतर शिक्षा संस्थान का अंग है, आज के माहौल मे इस तरह का अभियान खर्चीला जरुर है लेकिन बच्चो के भविष्य और अभिभावक की विश्वसनीयता को बनाए रखना हमारा परम उद्देश्य है!