Wednesday, February 26, 2025
चर्चित समाचार

अमावां गांव में किशोरी ने लगाई फांसी

Top Banner

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजेन्द्र की पुत्री गुड्डन (17) अपने दादा-दादी के साथ घर पर रहती थी जबकि पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में पत्नी के साथ पंजाब रहते हैं। रविवार को अपराह्न लगभग 1 बजे दादा-दादी घर के पास ही खेत में काम करने गये थे, उसी समय गुड्डन दरवाजा बन्द करके घर के अन्दर गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खेत से लौटकर घर पहुंचे दादा-दादी बाहर से उसे बुलाये जब अन्दर से कोई उत्तर नहीं मिला तो दोनों घर के भीतर गये अन्दर का दृश्य देखकर दोनों अवाक रह गये। गुड्डन का निष्प्राण शरीर रस्सी के सहारे नीचे झूल रहा था। पौत्री को देखते ही दोनों रोने पीटने लगे। घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में ले लिया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

11:48