Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

जंगली हाथी का आतंक वृद्ध पयासी को कुचला गांव में दहशत का माहौल

Top Banner

उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ रहा है जंगली हाथी आए दिन बसाहट के इलाकों में घुसकर ग्रामीणों के बीच भय का माहौल निर्मित कर रहे हैं,ताजा मामला पार्क के मानपुर बफर परिक्षेत्र के खुटार की हैं खेत में काम कर रहे किसान अरुणोदय पयासी को जंगली हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद इलाके में दहसत की स्थित निर्मित है नगर के लोग दहशत में हैं घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा है पार्क प्रबंधन की टीम जंगली हाथी को जंगल की ओर व पस भगाने के प्रयास में जुटी है।वन्य जीवों का बढ़ रहा आतंक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एवं बफर की सीमा में आबादी वाले सैकड़ों गांवों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है वन्य जीव जंगल से निकलकर गांवों की ओर रुख कर रहे हैं और ग्रामीणों की फसलों एवं बसाहट के घरों से लेकर आम जन के ऊपर हमलवार हो रहे हैं जिससे लगातार मानव वन्य जीव द्वंद की स्थित निर्मित हो रही है और पार्क प्रबंधन के वन्य जीव प्रबंधन के सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं l