The administration created history and a world record by building 2017 farm ponds in 30 days. The DM’s herculean efforts in building farm ponds are commendable. The Alliance Club congratulated him.
30 दिनों में 2017 खेत तालाब बनवाकर प्रशासन ने रचा इतिहास व बनाया विश्व रिकॉर्ड
खेत तालाब बनाने में डीएम का भगीरथ प्रयास सराहनीय एलायंस क्लब ने दी बधाई
प्रतापगढ़
एलायंस क्लब इंटरनेशनल की बैठक क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले में जिलाधिकारी महोदय द्वारा किए गए भगीरथ प्रयास से मात्र 30 दिनों में 2017 खेत तालाब बनवाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस अभूतपूर्व कार्य के लिए क्लब की तरफ से जिलाधिकारी संजीव रंजन व सीडीओ नवनीत सेहरा और उनकी पूरी टीम को क्लब की बैठक में बधाई दी गई और यह निर्णय लिया गया कि भारत सरकार से मांग की जाएगी कि इस विश्व रिकार्ड बनाने में जिलाधिकारी महोदय को पदम् श्री पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए। क्लब के इस निर्णय से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जाए।
इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि आपके अथक प्रयास से मात्र 30 दिन में ग्राम पंचायतो में 2017 खेत में तालाब बनवाकर विश्व रिकार्ड बनाने में सफलता मिली व ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई। महोदय जी आपकी उपलब्धि से जिले का गौरव बढ़ा है ऐसी स्थिति में जनपद के कई विकासखंड भूमिगत जल के आधिकाधिक दोहन से डार्क जोन में चले गए थे और सिंचाई व पेयजल का गंभीर संकट खड़ा हो गया था। ऐसे में आपने भगीरथ की भांति शमशान होते बहुत बड़े भू-भाग को सिंचित करने व धरती की प्यास बुझाने के लिए जो भगीरथ प्रयास किया वह प्रतापगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा तथा जनपद के लगभग 30 लाख लोग आजीवन ऋणी रहेंगे। क्योंकि आपने आने वाली पीढ़ी के लिए अपने इस महान प्रयास से स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किया है। आपके इस महान प्रयास से हजारों लाखों की संख्या में बेसहारा, बेजुबान पशुओं, जंगली जीव जंतुओं, पक्षियों आदि को अनेक जलाशय प्राप्त हुए। आपका यह प्रयास जिले में भूमि विकास व पर्यावरण के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जिले में भू-जल क्षमता में बहुत बड़ा सुधार होगा। महोदय जी आपके इस कार्य से जनमानस में आपकी भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। वहीं आपके इस सराहनीय कार्य से विश्व रिकॉर्ड बना है जो शायद प्रतापगढ़ के लिए यह पहली बार होगा। महोदय जी आपका सम्मान केंद्रीय टीम द्वारा किया गया। इस सम्मान से पूरा जिला अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। महोदय जी आपको इस विश्व रिकार्ड बनाने के लिए एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ आपको बधाई देते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। बधाई देने वालों में डॉ0 दयाराम मौर्य ‘रत्न’, राजीव कुमार आर्य, आनंद मोहन ओझा, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, संजय खंडेलवाल, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, आदर्श कुमार, सूरज उमरवैश्य, विवेक कुमार, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल, प्रेम कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार ‘निलय’ आदि रहे।