Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

नशे में धुत रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने दूल्हे के संग जाने से किया इनकार

Top Banner

भदोही: ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में सात फेरों के बाद नशे में धुत शराबी दूल्हे संग जाने से दुल्हन ने किया इनकार.पहले डीजे पर नाचने को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच हुआ जमकर विवाद किसी तरह मान मन्नौव्वल के बाद शादी संपन्न कराया गया, लेकिन मंडप में भी नशे में धुत रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया, बताया जा रहा है कि बरातियों को भी बना लिया बंधकजानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात नवधन गांव की वनवासी बस्ती के एक परिवार में प्रयागराज जिले से बरात आई थी। जनवासे से बारात उठाने के बाद बराती नाचते गाते दुल्हन के घर पहुंचे, इस दौरान डीजे पर डांस को लेकर घरातियों और बरातियों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्षों में हो गई मारपीट, हालांकि जिम्मेदारों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद शादी संपन्न हुई, शादी के दौरान मंडप में भी नशे में धुत होकर बैठे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद घराती और बराती पक्ष हैरान रह गए, काफी देर तक दुल्हन को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह किसी भी हाल में दूल्हे के साथ जाने को राजी नहीं हुई, इसके बाद घराती पक्ष के लोगों ने बरातियों को बंधक बना लिया, मामला बढ़ने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, पुलिस दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में जुटी रहीI