Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

The club’s campaign to plant a sapling in the name of mother continues Plant a tree in the name of mother and protect it completely: Roshanlal Umarvaish

Top Banner

प्रतापगढ़
एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण/ पौध वितरण अभियान में आज चिलबिला, बेनीपुर, सरायदली, बराछा आदि जगहों पर पौधरोपित कर पौधवितरण भी किया गया। क्लब के पदाधिकारीयो के साथ आमजनमानस में भी अपने-अपने मां के नाम एक- एक पौधरोपित कर दूसरों को भी पौधरोपित करने के लिए प्रेरित किया गया।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि आज चिलबिला, बेनीपुर, कांपा, गोड़े में पौधवितरित कर सभी से अनुरोध किया गया कि आप सब इस अभियान में जुड़कर मां के नाम एक-एक पौधरोपित कर उसकी सुरक्षा करें। जैसे मां ने हम सब का किया था यही पौधे ही कल हमें व हमारे बच्चों को जीवन देंगे। वृक्ष धरा के आभूषण है और पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी। रोशन लाल उमरवैश्य ने बताया कि क्लब के पूरे अभियान में डीएफओ जे0पी0 श्रीवास्तव जी का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस अभियान में आज सहयोग करने वालों में वनराज अधिकारी सदर अनूप कनौजिया,डॉ0 दयाराम मौर्य, परियोजना अधिकारी शिवम यादव, डिप्टी रेंजर केपी यादव, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, सूरज उमवैश्य, आशीष, ऋषभ, शनि महाराज, सोनू महाराज, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, ज्योति आदि अभियान में लगकर जगह-जगह पौधरोपण/ पौधवितरण कर रहे हैं।