The District Magistrate and Superintendent of Police inspected the Gode bypass in view of the Maha Kumbh, the devotees should not face any kind of problem in commuting during the Maha Kumbh – District Magistrate
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने महाकुम्भ के दृष्टिगत गोड़े बाईपास का किया निरीक्षण,
महाकुम्भ के दौरान आवागमन में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। महाकुम्भ की तैयारियों के दृष्टिगत आवागमन में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने के लिये जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने गोड़े बाईपास का निरीक्षण किया। उन्होने राजगढ़ बाईपास पहुॅचकर निर्माणाधीन हाइवे एवं ओवरब्रिज का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने ग्रामसभा डगैता के आगे नवनिर्माण ओवरब्रिज के पास हाईवे टर्निंग पर हुये सड़क दुर्घटना का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और सम्बन्धित को यातायात व सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने राजगढ़ बाईपास से होते हुये सुखपालनगर, चिलबिला बाइपास के ओवरब्रिजों का निरीक्षण भी किया और सड़कों की गुणवत्ता का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाकुम्भ के दौरान आवागमन में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान दिया जाये, सभी व्यवस्थायें जल्द से जल्द पूर्ण करायें। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात शिव नारायण वैश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।