Wednesday, October 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

डॉक्टर ने अपने खर्च से बुजुर्ग के टूटे कूल्हे का किया ऑपरेशन

Top Banner

प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज में भर्ती 60 वर्षीय बुजुर्ग के टूटे कूल्हे का ऑपरेशन आर्थो सर्जन ने अपने खर्च से किया। बुजुर्ग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह कुष्ठ आश्रम में रहते थे, उनके परिवार में कोई नहीं है। बुजुर्ग के पास आधार और गोल्डन कार्ड भी नहीं है। कुष्ठ आश्रम में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग अजय सिंह सड़क हादसे में एक दिसंबर को घायल हो हुए तो उनका बायां कूल्हा टूट गया। एंबुलेंस कर्मियों ने उन्हें कॉलेज में भर्ती करा दिया। चोट से परेशान बुजुर्ग दर्द से तड़प रहे थे। उसकी समस्या को देखते हुए स्टाफ नर्स इंदुमती ने सीएमएस और प्राचार्य को उनके लिए पत्र लिखा प्राचार्य के आदेश पर मेडिकल कॉलेज के आर्थो सर्जन डॉ. सचिन कुमार ने अपने पैसे से ऑपरेशन में लगने वाली रॉड और प्लेट मंगवा कर बुजुर्ग के कूल्हे का ऑपरेशन किया । वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि बुजुर्ग के घर में कोई नहीं है, इसलिए पहले इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद डॉ. सचिन ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन से इलाज तक का खर्च को सचिन वहन कर रहे हैं।

REPORT – SALMAN KHAN