बुजुर्ग फरियादी को दरोगा की उच्चधिकारी से शिकायत करना पड़ा भारी
चंदवक. क्षेत्र के खलिया खास निवास बुजुर्ग दीपक राम को दरोगा की शिकायत करना उस समय भारी पड़ गया जब जब बृद्ध की शिकायत को लेकर क्षेत्राधिकारी केराकत ने सम्बंधित दरोगा ओमप्रकाश सिंह ने फटकार लगाकर दीपक राम को सुनवाई के लिए थाने भेजा ।
थाने मे दोबारा देखते ही दीपक राम का प्राथमिक उपचार न कराकर उल्टा ही थाने मे बैठा लिया सुचना अनुसार पीड़ित का आरोप है की न्यायलय मे चल रहे ।जमीन विवाद मे बिपक्षी द्वारा बृद्ध को डंडे से पीट कर फरार हो गए वही गुरुवार को दीपक राम नामजद लिखित तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी मामले की सुनवाई के लिए सम्बंधित दरोगा ओमप्रकाश सिंह रूपये की फरमाइश की जिससे आहत होकर दीपक राम दरोगा ओमप्रकाश सिंह द्वारा रूपये माँग की शिकायत क्षेत्राधिकारी केराकत से किया जिससे नाराज दरोगा दीपक राम को घंटो थाने मे बैंठाए रखा
मामले का 1मिनट का विडिओ जो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वही पड़ित बृद्ध का हो रहा पुलिसिया उत्पीड़न की जानकारी होने पर पत्रकारों द्वारा इस मामले से जब क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया गया । क्षेत्राधिकारी के हस्तक्षेप के बाद दरोगा ओमप्रकाश सिंह द्वारा दीपक राम को चाय पकौड़ी का नास्ता करा कर बाइक से घर तक पहुंचाया गया
जिसको लेकर क्षेत्र मे चर्चाओ का बाजार गर्म है ।