The idol of Shri Hanuman was installed in the newly built temple,
Top Banner
प्रतापगढ़।
नवनिर्मित मंदिर में हुई श्री हनुमान की मूर्ति स्थापना,
प्राण प्रतिष्ठा व रामचरित मानस पाठ के साथ हुआ हवन,
मंगलवार को मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में हुआ भंडारा,
आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने भक्तों को बांटा प्रसाद,
100 साल पुराने इस मंदिर की नींव एक मुस्लिम परिवार ने रखी थी : विनय सिंह,
प्रभु की शरण में जो आता है प्रभु उसका उद्धार करते हैं : दिनेश सिंह दिन्नू,
होटल व्यवसाई सुधाकर सिंह “रिंकू” भी हनुमान जी की सेवा में लगे रहे,
मुक्कू ओझा, अरुण सिंह, शक्ति मिश्रा आदि रहे मौजूद,
शहर के जोगापुर में श्री हनुमान मंदिर की हुई मूर्ति स्थापना पूजा,