Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

The municipality took out a rally for the cleanliness campaign,

Top Banner

प्रतापगढ़।

स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका ने निकाली रैली,

जोगापुर वार्ड में श्रमदान, प्रतिज्ञा, जागरूकता, पौधरोपण आदि कार्यक्रम का हुआ आयोजन,

सफाई व खाद्य निरीक्षक संतोष सिंह ने दुकानदारों को सूखा व गीला कूड़ा के बारे में किया जागरूक,

फूड स्ट्रीट का परिवर्तन व विक्रेता संवेदीकरण का भी किया कार्यक्रम,

नगर पालिका की टीम ने लोगों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया,

सफाई मित्रों को स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गई जानकारी,

सीताराम धाम से शुरू होकर पूरे जोगापुर वार्ड में चला स्वच्छता अभियान,

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण रंजन, अवर अभियंता जल सभापति यादव , ब्रांड एंबेसडर रमेश मौर्य ,सफाई प्रभारी अजीत सरोज व सभी सुपरवाइजर रहे मौजूद,