Friday, December 27, 2024
अपराधचर्चित समाचार

मां-बाप और बहन को कुल्हाड़ी से काटने वाला हत्यारा गिरफ्तार

Top Banner

नागौर में 25 वर्षीय बेटे ने धारदार हथियार से अपने ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने अपने पिता, मां और 15 बहन का मर्डर किया. इतना ही नहीं, हत्या करने वाला शख्स खुद पादुकला थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. सूचना के बाद पादूकला थाना एसएचओ मानवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तीनों के शव को उन्होंने अपने कब्जे में लेकर पादूकंला की राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने हत्यारे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पैसों की परेशानी में किए ट्रिपल मर्डर

प्रारंभिक कारण यह सामने आया है कि पैसों की रिकवरी करने के लिए वह पिछले 2  दिनों से परेशान था. जिसके कारण उसने यह कदम उठाया था. पादूकला थाना के कुम्हारों का मोहल्ला निवासी दिलीप सिंह पुत्र जगदीश सिंह (45) अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ अपने घर में शनिवार को नींद में सो रहा था. उसका बेटा मोहित (25) देर रात्रि को घर में पहुंचा और कृषि कार्य करने वाले धारदार हथियार कुल्हाड़ी से इन तीनों पर हमला बोल दिया. और बुरी तरीके से तीनों को काट दिया जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में मां राजेश कंवर, पिता दिलीप सिंह और बहन पिंकी कंवर उर्फ प्रियंका कंवर (15) है. शुरुआत में पैसों के विवाद में हत्या के कारण का पता चला है.