Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

The national office bearers of the Umarvaishya Maha Sabha and the district office bearers honoured Shubham, the Umarvaishya community expressed happiness over the selection of Shubham Umarvaishya for the post of Assistant Commissioner

Top Banner

उमरवैश्य महा सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो संघ जिले के पदाधिकारीयो ने शुभम को किया सम्मानित

शुभम उमरवैश्य के सहायक आयुक्त पद पर चयन होने पर उमरवैश्य समाज ने जताई खुशी

प्रतापगढ़ के बाबूगंज निवासी राजेश उमरवैश्य के बेटे शुभम उमरवैश्य का चयन संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सहायक आयुक्त भविष्य निधि के पद पर चयन होने पर उमरवैश्य समाज ने खुशी जाहिर की है। उमरवैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी उमरवैश्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोशनलाल उमरवैश्य, जिला अध्यक्ष गुलाबचंद, महामंत्री शोभनाथ, कोषाध्यक्ष मदनलाल, महादेव, कैलाश मैनेजर आदि पदाधिकारीयो ने बाबूगंज में शुभम उमरवैश्य के घर पहुंच कर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया। उमरवैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शुभम ने पूरे देश का मान बढ़ाया है। उमरवैश्य समाज महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि शुभम उमरवैश्य ने सहायक आयुक्त भविष्य निधि की पोस्ट पर चयन होने से पूरे समाज का गौरव बढ़ा है। हम आशा करते हैं कि शुभम आगे भी इससे बड़ी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर समाज व जिले देश का गौरव बढ़ाएंगे। जिला अध्यक्ष गुलाब चन्द्र उमरवैश्य ने कहा कि समाज सभा बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए हर वर्ष मेधावि सम्मान समारोह करती है।जिससे बच्चो का उत्साह बढे़। बधाई देने के लिए समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।