Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

बैंक से पैसा लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग से उचक्कागिरी

Top Banner

 

जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मखदूमशाहअढ़न निवासी सैयद हसन अब्बास नकवी पुत्र स्व सैयद गुलाम अब्बास नकवी ने थाने में तहरीर दिया कि गुरूवार को वे कचहरी रोड स्थित स्टेट बैंक से दोपहर साढ़े बारह बजे अपनी पेंशन का पचास हजार रूपये निकालकर वापस घर जा रहे थे कि घर के पास ही कल्लू इमामबाड़ा के आगे बाइक सवार हेलमेट लगाये एक युवक उनसे पैसा छीनकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जब वह बैंक से पैसा निकालकर ऑटो रिक्शा से घर वापस लौट रहे थे तो उनके साथ एक अन्य युवक भी ई रिक्शे पर बैठा था।उसके इशारा करने पर ही बाइक सवार युवक ने घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर सीओ सिटी,शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
उधर घटना घटने के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि दिन दहाड़े कोतवाली से महज कुछ दूरी पर ऐसी घटना घटने से आम लोग अपने आप को भयभीत महसूस कर रहे हैं।